ई-केवाईसी के तहत भूमि को आधार से किया जा रहा लिंक :
नवीन गोगना –
सैंज (कुल्लू) 20 Feb : सैंज तहसील के अधीन आने वाले नम्बरदार भी जमीनों की ई-केवाईसी करवाने में राजस्व विभाग का सहयोग करेंगे। शनिवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सैंज के नम्बरदारों की हुई बैठक में जमीनों की ई-केवाईसी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
तहसीलदार ने कहा कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद भूस्वामी इस प्रक्रिया में भाग नही ले रहे हैं। इसके लिए नम्बरदारों की भूमिका को अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि नम्बरदारों को सरकार की इस योजना को आम जन तक पहुंचने में सहयोग करने की आवश्यकता है। सैंज तहसील के तहत आने वाली 11 फाटियों के सभी 17 नम्बरदारों ने विभाग को सहयोग का भरोसा दिया है।
तहसीलदार नरेंद्र शर्मा ने बताया कि भूमि ई-केवाईसी का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने सभी भूमि मालिकों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कराएं, ताकि सरकारी रिकॉर्ड अपडेट हो सके।
नम्बरदार संघ के अध्यक्ष हरिराम चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में राजस्व विभाग ने जमीनों की ई-केवाईसी प्रक्रिया के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है। अब भूमि के खाते के बजाय, प्रत्येक भूमि मालिक को अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी। पहले यह प्रक्रिया खातों के आधार पर की जा रही थी, जिसमें एक ही व्यक्ति के ई-केवाईसी करवाने से पूरा खाता सत्यापित मान लिया जाता था। लेकिन कई खातों में 30-40 लोग मालिक होते हैं, जिससे बाकी मालिकों की ई-केवाईसी अधूरी रह जाती थी।
केंद्र सरकार ने इस खामी को देखते हुए अब भूमि मालिक के हिसाब से ई-केवाईसी की अनिवार्यता लागू कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) के तहत यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें भूमि को आधार से लिंक किया जा रहा है। पहले खातों के आधार पर ई-केवाईसी की जा रही थी, लेकिन इसमें कई विसंगतियां पाई गईं। केंद्र सरकार ने आपत्ति जताते हुए इस प्रक्रिया में बदलाव के निर्देश दिए हैं ताकि हर भूमि मालिक की अलग से पहचान और सत्यापन सुनिश्चित किया जा सके। नए फॉर्मेट के कारण अब सभी भूमि मालिकों से संपर्क साधना आवश्यक हो गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार हीरा लाल नलवा सहित राजस्व विभाग के सभी पटवारी और कानूनगो उपस्थित रहे।
बुधवार को सैंज में लगेगा ई-केवाईसी कैंप
बैठक में आगामी बुधवार को सैंज तहसील कार्यालय में ई-केवाईसी केम्प लगाए जाने का फैसला लिया। तहसीलदार नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस केम्प में उन सभी भूस्वामियों की ई-केवाईसी करवाई जाएगी जिनकी अभी तक किन्ही कारणों से नही हो पाई है। कैंप में सभी सर्कल के पटवारी, कानूनगो और ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहेगा।