मुख्यमंत्री भगवंत मान 19 अप्रैल से करेंगे पंजाब में प्रचार
फिलहाल गुजरात में विरोधियों पर किए हैं जोरदार हमले
सब-हैडिंग—-
मान एकाएक उभरे हैं आम आदमी पार्टी में संकटमोचक
अब सीएम, स्टार प्रचारक और चुनाव-मैनेजर की भूमिका
नदीम अंसारी
लुधियाना 16 अप्रैल। मौजूदा राजनीतिक संकट से गुजर रही आम आदमी पार्टी में पंजाब के सीएम भगवंत मान एकाएक संकट-मोचक बनकर उभरे हैं। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, सीनियर नेता मनीष सिसोदिया व संजय सिंह को राजनीतिक-ग्रहण से गुजरना पड़ रहा है। लिहाजा फिलहाल आप के लिए मान ही प्रमुख नेता और स्टार प्रचारक के साथ ही चुनावी-मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सारे उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं अब सीएम भगवंत मान ही पंजाब में खुद 13 लोकसभा हल्कों की कमान संभालेंगे। वह 19 अप्रैल से सभी हल्कों में तीन-तीन दिन जाकर प्रचार करेंगे। इसके लिए सारा प्लान तैयार कर लिया गया। दूसरी तरफ गुजरात के भावनगर पहुंचे सीएम मान आप उम्मीदवार उमेश मकवाना के नामांकन भरने के समय निकाले गए रोड शो में उपस्थित रहे। इस मौके उन्होंने आप कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।
इसके साथ ही मान ने विरोधी दलों पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भले ही समय खराब चल रहा है, लेकिन हालात बदलेंगे। हम वो पत्ते नहीं जो शाख से टूट कर गिर जाएंगे, आंधियों से कह दो अपनी औकात में रहें। भगवंत मान ने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा कि आप नेशनल पार्टी कब बनी थी तो इसका जवाब होगा गुजरात के विधानसभा चुनाव के वक्त। उन्होंने कहा कि जब मैं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में मिलने गया था तो उन्हें देखकर आंखों में आंसू आ गए।
मुलाकात के समय हमारे बीच शीशा था, हम फोन पर बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनसे क्या गलती हो गई। उन्होंने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल व कॉलेज स्थापित कर दिए। मुलाकात ऐसे करवाई गई जैसे वह आतंकी हो। मान ने कहा कि सत्तापक्ष वाले गलतफहमी में है। उनकी सोच है, एक ही पार्टी हमें हरा सकती है, उसका नाम आम आदमी पार्टी है। उसके प्रधान के जेल डाल दो। इसके बाद सब उनके पक्ष में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दरिया को रोका नहीं जा सकता है। दरिया अपना रास्ता खुद बनाते हैं। उन्होंने आखिर में नारा दिया जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे।
—————-