👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 6 अक्टूबर। साउथ सिटी स्थित हंबड़ा रोड पर मौजूद परवेला सिटी कॉलोनी में रेजिडेंट्स की और से नई सोसायटी का गठन किया है। जिसके चलते परवेला सिटी वेलफेयर सोसायटी के प्रधान प्रदीप कुमार बांसल वाइस प्रेजिडेंट राम कुमार विज की अगुवाई में रविवार को भूमि पूजन कराया गया। इस मौके पर विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली मुख्य रुप से पहुंचे। इस दौरान राजन गुप्ता ने बताया कि परवेला सिटी कॉलोनी ग्लाडा व पुडा अप्रूवड है। कॉलोनी के रेंजिडेंट्स की और से मिलकर सोसायटी का गठन किया है। इस दौरान राजन गुप्ता ने कहा कि सोसायटी का मुख्य मकसद कॉलोनी को बेहत खुबसुरत बनाया है। जिसके चलते अब सोसायटी की और से कॉलोनी की डवेलपमेंट की जाएगी। राजन गुप्ता की और से परवेला सिटी कॉलोनी के सभी रेजिडेंट्स से अपील की कि वह सोसायटी के पदाधिकारियों से संपर्क करें, ताकि सभी मिलकर अपनी कॉलोनी को एक अच्छा निखार दे सके। इस अवसर पर, रिटायर्ड एडीसी ओपी वर्मा, प्रदीप कुमार बंसल, राम कुमार विज, सुनील कुमार जैन, बलराम गर्ग, संजीव गर्ग, राजन गुप्ता, राजकुमार भंडारी, राजेश अग्रवाल व अन्य मौजूद थे।

पंजाब सरकार ने जलवायु-अनुकूल और टिकाऊ बागवानी पर प्रौद्योगिकी विनिमय कार्यशाला का आयोजन किया जेआईसीए प्रतिनिधिमंडल ने बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत के साथ पीसीआरईएसएचपी के तहत सहयोग पर चर्चा की