watch-tv

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 26 अगस्त। रेलवे स्टेशन के पास भीख मांगने वाले युवक का दो युवकों से साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों युवकों ने सरेआम सड़क पर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके पेट और पीठ पर चाकू से कई वार किए। खून से लथपथ होने पर वे उसे वहीं फेंककर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे पीसीआर दस्ते ने जख्मी को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी  मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मुताबिक संदीप रेलवे स्टेशन के पास भीख मांगने और कूड़ा बीनने का काम करता था। रविवार रात को उसके पास दो युवक आए। युवकों से बातचीत के दौरान उसकी बहस हो गई। जिसके बाद उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

Leave a Comment