इंटरनेशन टाइगर डे पर डिप्टी कमिश्नर ने टाइगर सफारी लुधियाना को समर्पित सचित्र ब्रोशर व पोर्ट्रेट जारी किया
लुधियाना 29 जुलाई। इंटरनेशनल टाइगर डे पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी लुधियाना टाइगर सफारी को समर्पित सचित्र ब्रोशर और पोर्टेट जारी किया। जिसमें टाइगर सफारी में संरक्षित बाघ के दृश्यों को दर्शाया गया है।यह प्रकृति-प्रेमी लेखक हरप्रीत संधू द्वारा तैयार सचित्र ब्रोशर और पोर्ट्रेट ‘अमन’ नामक बाघ की आश्चर्यजनक छवियों को दर्शाते हैं। टाइगर सफारी, जिला प्रशासन और वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग के महत्व को उजागर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य बाघ के महत्व को रेखांकित करना है। डीसी साहनी ने टाइगर ‘अमन’ के दृश्यों को प्रदर्शित करने वाले सावधानी से डिजाइन किए प्रदर्शनों को सराहनीय बताया। साथ ही टाइगर सफारी-लुधियाना चिड़ियाघर को बढ़ावा देने के लिए हरप्रीत संधू के इन प्रयासों की सराहना की।