👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 जुलाई। नाड़ी मोहल्ला में युवक अभिषेक कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथी फरार है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं। उसने बतााया कि शराब पीने को लेकर ही उनका आपसी झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अभिषेक की तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई। आरोपियों की पहचान नाड़ी मोहल्ला के अमित उर्फ कालू और आदी के रुप में हुई है। पुलिस आदी की तलाश कर रही है। एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि अमित मृतक अभिषेक कुमार का दोस्त है। जबकि दूसरा आरोपी आदी अमित का दोस्त है। आरोपी अमित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह तीनों 10 जुलाई की रात बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब पीने को लेकर ही अमित और आदी की अभिषेक के साथ बहस हो गई। जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एक दूसरे पर हमला कर दिया। जिसके बाद अमित और आदी ने मिलकर तेजधार हथियारों के साथ उसकी हत्या कर दी।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी