👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नौ विस हल्कों में सबसे कम वोटिंग जगरांव में, आत्मनगर और साउथ हल्कों में भी कम वोटिंग

लुधियाना 2 जून। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पूरे पंजाब में लुधियाना समेत 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को वोटिंग हुई। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक लुधियाना लोस क्षेत्र में कुल 60.11 फीसदी वोटिंग हुई।

गौरतलब है कि जगरांव विस सीट पर महज 56.83 फीसदी मत पड़े, जो कुल 9 विधानसभा सीटों की तुलना सबसे कम रहे। जबकि  लुधियाना वैस्ट विस हल्के में सबसे ज्यादा 63.17 फीसदी मतदान हुआ। इसी क्रम में दाखा विस हल्के में 62.74 फीसदी वोट पड़े। वहीं लुधियाना ईस्ट में 61.63 प्रतिशत मत पड़े। आत्मनगर हल्के में 57.7 प्रतिशत मत डाले गए। जबकि हल्का साउथ में 57.75 फीसदी वोट पड़े। इसके अलावा लुधियाना सेंट्रल में 60.28, नॉर्थ में 59.56, गिल में 60.99,

यहां काबिलेजिक्र है कि संसदीय क्षेत्र लुधियाना में कुल वोटर्स 17 लाख 58 हजार 614 है। जिनमें से मतदान करने वाले महज 10 लाख 57 हजार 34 वोटर ही रहें। इनमें शामिल पुरुषों में से 5 लाख 80 हजार 468 ने वोट डाले। इसी तरह 8 लाख 21 हजार 386 महिलाओं में से महज 4 लाख 76 हजार 530 ने ही मतदान किया। अब विस हल्के के हिसाब से देखें तो लुधियाना ईस्ट में कुल वोट 1 लाख 42 हजार 437 ने वोट डाले।

इसी क्रम में लुधियाना साउथ में 1 लाख 6 हजार 218 वोटरों ने मतदान किया। इसी प्रकार आत्मनगर में 93 हजार 407 ने तो सेंट्रल हल्के में 94 हजार 208, वैस्ट हल्के में 1 लाख 9 हजार 428 तो नॉर्थ हल्के में 1 लाख 21 हजार 464 वोटरों ने ही मतदान किया। जबकि गिल हल्के में 1 लाख 69 हजार 659 ने, दाखा हल्के में 1 लाख 16 हजार 353 और जगरांव हल्के में 1 लाख 3 हजार 860 वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

थर्ड जेंडर्स ने भी वोट डाले : गौरतलब है कि चुनाव आयोग के मुताबिक इस लोकसभा क्षेत्र में कुल थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 134 है। इनमें से महज 36 थर्ड-जेंडर्स ने ही अपने वोट डाले।

————–

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी