watch-tv

3 करोड़ 2 लाख रुपए खर्च कर हाई ग्राउंड रोड की बदलेगी नुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हाई ग्राउंड रोड को किया जाएगा 110 फुट चौड़ा, आज खुलेगा इस प्रोजेक्ट का टेंडर

 

 

 

जीरकपुर 03 Feb : पटियाला रोड से एयर फोर्स स्टेशन तक जाने वाली रोड जो के हाई ग्राउंड रोड के नाम से जानी जाती है को चौड़ा करने की प्रक्रिया नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा शुरू कर दी गई है। जिक्र योग्य है के एयर फोर्स स्टेशन के अधिकारियों द्वारा कई बार नगर कौंसिल जीरकपुर को पत्र लिखकर इस सड़क को चौड़ा करने की मांग की गई थी तथा नगर कौंसिल अधिकारियों और एयर फोर्स स्टेशन के अधिकारियों की इस संबंधी कई बार मीटिंग भी हो चुकी थी जिसके चलते अब नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर कौंसिल जीरकपुर के जे ई अमनदीप सिंह ने बताया कि यह रोड को चौड़ा करके फोरलेन बना दिया जाएगा जिस पर लगभग 3 करोड़ 2 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का टेंडर लग चुका है और आज टेंडर खुल जाएगा इसके बाद इस सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को मुकम्मल करने में ज्यादा से ज्यादा 6 महीने लग सकते हैं।

 

बॉक्स:::

 

सड़क के दोनों तरफ लगे हुए पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग को लिखा गया है पत्र :::

 

नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारी के अनुसार नगर कौंसिल द्वारा वन विभाग को एक पत्र लिखकर इस सड़क के दोनों तरफ लगे हुए 528 पेड़ों को काटने संबंधी मंजूरी मांगी गई है क्योंकि यह सड़क की चौड़ाई पहले करीब 40 फुट है और अब इसकी चौड़ाई 110 फुट के करीब की जानी है। जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ लगे हुए पेड़ों को काटना पड़ेगा तथा पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से मंजूरी लेनी अनिवार्य होती है। इस सड़क की लंबाई लगभग पौने दो किलोमीटर है।

 

बॉक्स::::

 

सड़क के दोनों तरफ लगे बिजली के खंभे हटाने के लिए बिजली विभाग को कहा :::

 

नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारी के अनुसार नगर कौंसिल द्वारा बिजली विभाग को भी एक पत्र भेजा गया है जिसमें बिजली विभाग को इस सड़क के दोनों तरफ लगे हुए खंबे हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के संबंधी कहा गया है। साथ ही इस सड़क पर लगे हुए बिजली के दो ट्रांसफार्मर हटाने के लिए भी लिखा गया है। इन बिजली के खंभों तथा ट्रांसफार्मर को हटाने संबंधी जो भी एस्टीमेट बनेगा उसका सारा खर्चा नगर कौंसिल अदा करेगी।

 

बॉक्स :::

 

सड़क के दोनों तरफ हटाए जाएंगे अवैध कब्जे :::

 

हाई ग्राउंड रोड को चौड़ा करने की कार्रवाई में इस सड़क के दोनों तरफ अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी अवैध कब्जा किया गया होगा तो उसे छुड़वाया जाएगा तथा अगर इसके बीच में कोई अवैध निर्माण आ जाता है तो उसे भी तोड़ा जाएगा।

 

बॉक्स ::::

 

सड़क के बीचो-बीच बनाया जाएगा डिवाइड :::

 

इस हाई ग्राउंड रोड को चौड़ा करने के बाद इस सड़क के बीचो-बीच पुरी रोड पर डिवाइडर बनाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर कौंसिल जीरकपुर के जे ई अमनदीप सिंह ने बताया कि इस सड़क के मुकम्मल होने के बाद यहां पर ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह से ही खत्म हो जाएगी तथा सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। इस सड़क के 110 फुट चौड़ा करने तथा काम के मुकम्मल होने के बाद इस सड़क की नुहार बदल जाएगी।

Leave a Comment