फरीदाबाद 26 मार्च। हरियाणा में नूंह हिंसा आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी पर FIR हुई है। उसने उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर काटकर लाने पर इनाम की घोषणा की थी। इसके साथ सांसद को बाबर और औरंगजेब की औलाद कहा था। दरअसल, सांसद रामजीलाल सुमन ने कुछ दिन पहले राणा सांगा पर राज्यसभा में विवादित बयान दिया था। इसके बाद से घमासान मचा हुआ है। हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिट्टू बजरंगी ने भी सुमन के खिलाफ 24 मार्च को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। वीडियो सामने आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रामजीलाल का सिर काटकर लाने पर इनाम देंगे
बिट्टू बजरंगी ने वीडियो में कहा- सपा नेता रामजीलाल ने सांगा राणा पर विवादित बयान दिया है। मुझे लगता है कि उनके पिता ने उनका गलत नाम रख दिया। मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी रामजीलाल का सिर काटकर लाएगा, उसे गोरक्षा बजरंग फोर्स की तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा। यह बाबर और औरंगजेब की औलाद है। हिंदू समाज जाग चुका है और अब चुप नहीं बैठेगा।
हिंदू गद्दार, राणा सांगा की औलाद
22 मार्च को राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा- हिंदू बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की नहीं। भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं। हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मुहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है। मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर भारत कौन लाया।