NTA CMAT 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू, 17 नवंबर तक करें आवेदन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

NTA की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से उन युवाओं के लिए NTA CMAT 2026 आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों से MBA, PGDM जैसे कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। जिन उम्मीदवारों को मैनेजमेंट क्षेत्र में रुचि हैं, वे एनटीए सीएमएटी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को 20 से 21 नवंबर तक फॉर्म में करेक्शन करने का समय दिया जाएगा।

कौन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

NTA  CMAT में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं।

कैसे करें एनटीए सीएमएटी के लिए रजिस्ट्रेशन

एनटीए सीएमएटी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एनटीए सीएमएटी 2026 की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर CMAT Registration 2026 लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके फीस का भुगतान करें।
इसके बाद दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 निर्धारित की गई है, जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी एवं एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1250 रुपे निर्धारित की गई है।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में उम्मीदवारों से क्वांटिटेटिव टेक्नीक और डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप जैसे विषय से 400 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

Leave a Comment