18 सितम्बर –
यह अभियान प्रो. (डॉ.) रेणु विग, वाइस चांसलर, पंजाब यूनिवर्सिटी तथा प्रो. (डॉ.) आशीष विर्क, डायरेक्टर, पीयूआरसी, लुधियाना के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
स्वच्छता अभियान के दौरान कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनका उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रतिभागियों ने परिसर की सफाई की, आसपास के क्षेत्रों से कचरा हटाया और समाज के लोगों को स्वच्छ समाज, स्वच्छ लुधियाना और स्वच्छ भारत के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस अभियान में कुल 31 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सामाजिक ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए इस पहल को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. मीरा नागपाल (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) के नेतृत्व में हुआ। इसमें स्टाफ समन्वयकों श्री बलदेव सिंह, श्रीमती सुमनप्रीत कौर तथा श्री दीपक कुमार का सहयोग रहा तथा छात्र समन्वयक की भूमिका सुकृत बस्सी (बी.ए.एलएल.बी. 9वां सेमेस्टर) ने निभाई।