लुधियाना के पखोवाल रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 28 नवंबर 2025 को सात दिन का एनएसएस कैंप खत्म हो गया। यह पूरा कैंप प्रिंसिपल डॉ. सतवंत कौर भुल्लर की गाइडेंस में हुआ। डीएवी पखोवाल के 50 एनएसएस वॉलंटियर्स ने पूरे हफ्ते सर्विस, लर्निंग और सोशल वर्क से जुड़ी कई एक्टिविटीज में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य गेस्ट के तौर पर युवा सेवाएँ, लुधियाना के डिप्टी डायरेक्टर श्री देविंदर सिंह लोटे मौजूद रहे।
सांस्कृतिक प्रोग्राम और हफ्तेभर की एक्टिविटीज
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस सॉन्ग से हुई। इसके बाद जोशीला भांगड़ा और अर्ध-शास्त्रीय डांस ने माहौल बना दिया। एक पीपीटी में वॉलंटियर्स की पूरी हफ्ते की एक्टिविटीज दिखाई गईं—जैसे योग, हेल्थ सेशंस, सफाई अभियान, डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग, अवेयरनेस कैंपेन और मोटिवेशनल टॉक्स। वॉलंटियर्स ने गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर श्रद्धांजलि भी दी।
अतिथियों और स्कूल प्रबंधन की सराहना
श्री देविंदर सिंह लोटे ने वॉलंटियर्स की मेहनत और मैच्योरिटी की तारीफ की और उन्हें समाज में पॉजिटिव चेंज लाने के लिए आगे बढ़ते रहने को कहा।
प्रिंसिपल डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने एनएसएस कोऑर्डिनेटर सुश्री दीपा मल्होत्रा और श्री राजेश शर्मा को सफल कैंप के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्रों के अनुशासन और उत्साह की भी सराहना की। कार्यक्रम का अंत “मैं नहीं, आप” की सोच के साथ सेवा की शपथ लेकर किया गया।
