watch-tv

एनआरआई कपूर परिवार ने 25 जरूरतमंद छात्रों की साल भर की फीस दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं 1 सितंबर :-ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले जगराओं के एनआरआई कपूर परिवार के बेटे ईश्वरजोत सिंह कपूर ने अपने दादा स्वर्गीय अवतार सिंह कपूर, जो जगराओं रोडवेज डिपो के पहले अध्यक्ष थे, की याद में विभिन्न स्कूलों के 25 छात्रों को इकट्ठा किया और उनकी 1 साल की फीस अदा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं कमलेश रानी कपूर और राज रानी ने कहा कि ईश्वर जोत को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके दादा अवतार सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता सुरिंदर खन्ना ने कहा कि आज कपूर परिवार ने इन बच्चों की मदद की है, कल ये बड़े होकर अपने छोटे भाई-बहनों की मदद करेंगे। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे कर भला हो भला के चेयरमैन अमित अरोड़ा और अध्यक्ष राजिंदर जैन काका ने कपूर परिवार को बधाई देते हुए घोषणा की कि उनकी सोसायटी पांच छात्रों की फीस भी भरेगी। इस मौके पर प्रिंसिपल नीना गुप्ता, सीएचटी सुधीर झांजी, प्रिंसिपल सीमा शर्मा, प्रिंसिपल चरणजीत भंडारी, प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा और कैप्टन नरेश वर्मा ने कपूर परिवार को अपने स्कूल की ओर से बधाई दी। इस मौके पर कमलेश कपूर ने कहा कि इस सहयोग में ईश्वरजोत और उनके दोस्त जतिन हांडा (ऑस्ट्रेलिया) का भी अहम योगदान है। इस अवसर पर मंच संचालन की जिम्मेदारी कैप्टन नरेश की थीवर्मा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा और कैप्टन नरेश वर्मा ने कपूर परिवार के कमलेश कपूर, राज रानी, ​​सुरिंदर खन्ना, विजय अरोड़ा और मोहित जैन को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया। सभी बच्चों को जलपान भी वितरित किया गया। इस अवसर पर कमलेश रानी कपूर, राज रानी, ​​सुरिंदर खन्ना, विजय अरोड़ा, कैप्टन नरेश वर्मा, प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा, शिफाली कत्याल, सीएचटी सुधीर झांजी, प्रिंसिपल सीमा शर्मा, प्रिंसिपल नीना गुप्ता, प्रिंसिपल चरणजीत सिंह, चेयरमैन अमित अरोड़ा, प्रेसिडेंट राजिंदर जैन काका, मैडम सरबजीत उप्पल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था। अंत में सुरिंदर खन्ना ने बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया, कुल मिलाकर यह कार्यक्रम एक यादगार कार्यक्रम बन गया, जिसमें कमलेश कपूर, राज रानी, ​​सुरिंदर खन्ना, कैप्टन नरेश वर्मा, विजय अरोड़ा शामिल थे आदर्श कन्या विद्यालय एवं अमित अरोरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

देश की राजनिति:झारखंड में इंडिया तो महारष्टर में एनडीए ने लहराया जीत का परचम सब हैडिंग: यूपी के सपा तो वैस्ट बंगाल में भाजपा फिसली, महाराष्ट्र में सबकुछ हाथ होते हुए भी आखिर विपक्ष के हाथों से कैसे फिसल गई जीत?