watch-tv

कारतूस लेकर अमेरिका जा रहा NRI अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान CISF ने पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 14 सितंबर। अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिका जा रहे एक एनआरआई को गिरफ्तार किया गया है। यह एनआरआई अपने गांव गुरदासपुर आया हुआ था और काफी समय से यहीं था। फ्लाइट से पहले जब उसके सामान की जांच की गई तो CISF कर्मियों ने आरोपी के बैग से 15 9 एमएम की गोलियां बरामद कीं। अमृतसर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर केएस विक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान न्यूजर्सी निवासी अमरदीप सिंह पुत्र सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। अमरदीप सिंह अमेरिका जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाला था। शिकायत के अनुसार एएसआई बलजीत सिंह कल एयरपोर्ट पर चेकिंग पर थे। अमेरिका जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स की जांच चल रही थी। इसी दौरान अमरदीप सिंह आया। जब उसके सामान की जांच की गई तो उसमें से 15 गोलियां 9 mm की बरामद हुई। जिसके बाद उसे तुरंत अरेस्ट कर लिया गया।

हालत खराब होने के बाद अस्पताल शिफ्ट

अमरदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद हालत खराब हो गई। जिसके बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद अमरदीप सिंह को पुलिस रिमांड पर लेगी। उससे पूछा जाएगा कि उसके पास 9 एमएम की ये गोलियां कहां से आई और उसका इन गोलियों के अमेरिका लेकर जाने का क्या मकसद था। फिलहाल CISF अधिकारियों की शिकायत पर एयरपोर्ट थाने में BNS के तहत FIR 34 अंडर आर्म्स एक्ट 25/24/ 59ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment