अब पुलिस मुलाजिम बने तस्कर, जेल में तैनात एएसआई वर्दी में नशा छिपाकर ले जाते गिरफ्तार, 45 ग्राम हेरोइन बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 4 मई। बठिंडा की जेल में तैनात एक एएसआई को 45 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जेल बठिंडा में तैनात पंजाब पुलिस की रिजर्व बटालियन के एएसआई गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी एएसआई अपनी वर्दी में चिट्टा छिपाकर जेल के अंदर लेकर जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

कई दिनों से शक के दायरे में था आरोपी एएसआई

जानकारी के अनुसार, जेल के अधिकारियों को पिछले काफी समय से सूचना मिली रही थी कि आरोपी एएसआई गुरप्रीत सिंह जेल में नशे की सप्लाई देता है। शिकायतें ज्यादा हुआ तो अधिकारियों को शक होने लगा और कई दिनों से अधिकारियों ने उक्त एएसआई पर नजर रखनी शुरू कर दी। जिसके चलते बीते शनिवार को ड्यूटी से पहले जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 45 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कैंट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपी के लिंक खंगाल रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार कि आईआरबी कमांडो बटालियन का पुलिस अधिकारी गुरप्रीत सिंह लंबे समय से बठिंडा जेल में तैनात था और उसे जेल अधिकारियों ने जेल में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद से गिरफ्तार किया। जल्द पुलिस मामले में चेन ब्रेक करेगी, जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी नशा कहां से लेकर आता था और जेल के अंदर नशा किसे बेचता था।

Leave a Comment