Listen to this article
चंचंडीगढ़ 09 Dec : दिल्ली-अमृतसर रूट पर जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ेगी । दिल्ली से अमृतसर आने वाली बुलेट ट्रेन कुल 15 स्टेशनों पर रुकेगी। बुलेट ट्रेन दिल्ली से बहादरगढ़, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर से होते हुए अमृतसर पहुंचेगी ।
चर्चाएं है की राज्य में इस हाई स्पीड रेल लाइन के लिए सर्वे का काम बड़े स्तर पर शुरू हो गया है, और जमीन एक्वायर करने संबंधित किसानों से तालमेल बिठाना शुरू किया जा चूका है
यह ट्रेन एक बार में करीब 750 यात्रियों को ले जा सकेगी।दिल्ली से अमृतसर तक का 465 किलोमीटर का सफर सिर्फ 2 घंटे से कम समय में पूरा होगा। इससे पंजाब से दिल्ली जाने वाले लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को काफी फायदा होगा।