पंचकूला से पहल, प्रति केस मिलेगा चार्ज, एनएचएम के जरिए कांट्रेक्ट
हरियाणा, 11 जुलाई। अब सूबे का सेहत महकमा स्पेशलिस्ट डाक्टरों की स्थाई भर्ती नहीं करेगा। बल्कि प्रति केस के हिसाल माहिर डॉक्टर हॉयर किए जाएंगे। जिसकी पहल पंचकूला से की गई है।
जानकारी के मुताबिक पंचकूला के रायपुररानी सीएचसी के लिए तीन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसका एनएचएम के जरिए कांट्रेक्ट होगा। इस सीएचसी में स्टाफ की कमी कांट्रेक्ट के जरिए पूरी होगी। अब तक हरियाणा में कांट्रेक्ट के जरिए डॉक्टरों की नियुक्ति तो होती थी, लेकिन प्रति केस के हिसाब से डॉक्टरों को कभी नहीं रखा गया। इन डॉक्टर की सेवाएं ऑन कॉल रहेंगी। जब इनकी जरूरत होगी तो इन्हें बुला लिया जाएगा और प्रति केस इनके बिल का भुगतान होगा।
यहां बता दें कि पंचकूला में गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया और पेडियाट्रिक्स के एक-एक डॉक्टर की पंचकूला में जरूरत है। गायनोलॉजिस्ट को प्रति केस साढे 3 हजार रुपए, एनेस्थीसिया डॉक्टर को प्रति केस 3 हजार और पीडियाट्रिक्स यानि बच्चों के डॉक्टर को प्रति केस 2500 रुपए दिए जाएंगें।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉल बेस पर डॉक्टर हॉयर करने का कांट्रेक्टर अगले साल 31 मार्च तक रहेगा। अगर उससे पहले कोई स्थाई डॉक्टर यहां पर ज्वाइन कर लेता तो यह पहले भी खत्म हो सकता है। अगर परिस्थिति ऐसी नहीं बनती है तो इसे मार्च 2026 के बाद आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
——-