अब अकेली महिला को पाकिस्तान नहीं भेजेगी एसजीपीसी, वीजा अर्जी मंजूर नहीं होगी, नियम सख्त किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 16 नवंबर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पाकिस्तान जाने वाली अकेली महिला तीर्थयात्रियों के वीजा आवेदन पर कड़े नियम लागू कर दिए हैं। यह फैसला उस मामले के बाद लिया गया है, जिसमें पंजाब की सरबजीत कौर पाकिस्तान गई और वापस नहीं लौटीं। इतना ही नहीं, उसने पाकिस्तान में नाम बदला और शादी कर ली। एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि सरबजीत कौर के मामले की समय रहते ठीक तरह से जांच हो जानी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि मीडिया में महिला के नाम बदलने और निकाह करने की जानकारी सामने आने से स्पष्ट है कि सरबजीत पहले से पाकिस्तान में किसी संपर्क में थीं। उन्होंने सवाल उठाया कि संबंधित जांच एजेंसियां क्या कर रही थीं और कैसे यह गतिविधि उनके संज्ञान में नहीं आई।

अकेली महिला के पाक वीजा पर सख्ती

प्रताप सिंह ने सरबजीत कौर के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि एसजीपीसी अब अकेली महिला के पाकिस्तान वीजा आवेदन पर और अधिक सख्ती बरतेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में एसजीपीसी पाकिस्तान के लिए किसी भी अकेली महिला की वीजा अर्जी को आगे नहीं बढ़ाएगा।

Leave a Comment