अब सैनी सरकार हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर गंभीर रुख अपनाएगी

अब सैनी सरकार हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जहां लिंगानुपात नहीं सुधरेगा, वहां के सरकारी डॉक्टर को विदेश यात्रा के लिए एनओसी नहीं देगा सेहत महकमा

हरियाणा, 11 जुलाई। सूबे की सैनी सरकार अब हरियाणा में कन्या भ्रूणहत्या रोकने को लेकर भी गंभीर रुख अपनाएगी। जिस भी इलाके में लिंगानुपात यानि सैक्स-रेशो में सुधार नहीं, वहां तैनात सरकारी डॉक्टर को विदेश यात्रा के लिए एनओसी जारी नहीं किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सेहत महकमे ने तय किया है कि यदि किसी इलाके में लिंगानुपात में सुधार नहीं मिला तो ऐसे में वहां के डॉक्टरों को विदेश यात्रा के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं जारी होगा। यह फैसला बीते दिनों हुई स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया। महकमे ने सभी जिलों के सिविल सर्जन, आयुष विभाग व एमटीपी के मेडिकल अपसरों को निर्देश दिए हैं कि बीएएमएस क्लीनिक व नर्सिंग होम के साथ समन्वय बनाएं। यदि कोई अवैध गतिविधियों में संलिप्त मिले तो डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

बैठक में आईवीएफ केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए गए। अब आईवीएफ केंद्रों को हर महीने पीजीटी की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि कुछ अनैतिक क्लीनिक इस गतिविधि में शामिल हो सकते हैं। पिछले दिनों महकमे ने 204 गर्भपात की जांच की थी। इनका विश्लेषण कर विभाग ने झज्जर में 50 और भिवानी में छह सहेली को कारण बताओ नोटिस जारी किए। सहेली एक आशा कार्यकर्ता होती है जो गर्भावस्था की निगरानी के लिए गर्भवती महिलाओं से जुड़ी होती है।

————

 

Leave a Comment