watch-tv

अब जेलों में बंद कैदियों को मिलेगी स्किल ट्रेनिंग, करवाए जाएंगे ये स्पेशल कोर्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/4 दिसंंबर: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत सीएम भगवंत मान जेलों में बंद कैदियों के लिए भी अनोखा प्रयास कर रही है। पंजाब सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार की तरफ से 7 जेलों में कैदियों को स्पेशल कोर्स करवाए जाएंगे, ताकि वह अपराध की दलदल में वापस न जाएं। पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन को इसका काम सौंपा गया है, जिसने कैदियों को कोर्स करवाने के लिए प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। मिशन की तरफ से पहली स्टेज में 1 हजार कैदियों को ये कोर्स करवाए जाएंगे, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, शेफ, हेयर स्टाइलिस्ट और फील्ड टेक्नीशियन आदि शामिल हैं।
एजेंसी की तलाश शुरू
पीएसडीएम ने इस काम के लिए एजेंसी की तलाश भी शुरू कर दी है और इसी महीने से सभी जेलों में ये कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे। 3 महीने के ये कोर्स 15 मार्च, 2025 तक पूरे होने हैं। इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 500 कैदियों को मिशन की तरफ से ट्रेनिंग दी गई थी, जिसका डिपार्टमेंट को अच्छा रिस्पांस मिला है। यही वजह है कि अब डिपार्टमेंट ने पहली स्टेज में एक हजार कैदियों को इस प्रोग्राम में शामिल किया है। दूसरी और तीसरी स्टेज में ज्यादा कैदियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा महिला कैदियों को भी कौशल से निपुण करने के लिए स्पेशल कोर्स करवाने पर विचार किया जा रहा है। सबसे ज्यादा पटियाला जिले की जेल के 300 कैदियों को कोर्स कराया जाएगा। इसी तरह फरीदकोट जिले के 160 कैदियों को कोर्स में शामिल किया जाएगा। लुधियाना जिले के 250 कैदियों का चुनाव किया गया है। इसके अलावा मोगा के 90, बठिंडा के 65 व मानसा के 30 कैदियों का चुनाव किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत जो भी कैदी कोर्स पूरा करेंगे, उनको जेल के अंदर जरूरत के मुताबिक काम सौंपा जाएगा। उनकी रिहाई के बाद जॉब की तलाश में भी उनकी हेल्प की जा सकती है, ताकि उनको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इस काम में अलग-अलग एजेंसियां भी मिशन की मदद करेगी, जिसके लिए सरकार एक अलग से योजना पर काम कर रही है। एजेंसी अगर विभाग की तरफ से तय नियम और शर्तों को पूरा नहीं करती है, तो उसके खिलाफ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ये कोर्स भी करवाए जाएंगे
डिपार्टमेंट की तरफ से कैदियों को कोर्स करवाए जाएंगे, उनमें टेलर, जेसीबी चालक, प्लंबर, फॉरेस्ट नर्सरी रेजर, वर्मीकम्पोस्ट निर्माता, फील्ड टेक्नीशियन एयर कंडीशिनयर, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, हेयर स्टाइलिस्ट और शेफ के कोर्स शामिल हैं। महिला कैदियों को सिलाई मशीन ऑपरेटर और असिस्टेंट हेयर ड्रेसर के साथ-साथ स्टाइलिस्ट के कोर्स भी करवाएं जाएंगे।
जेलों में तैयार करने होंगे क्लास रूम
विभाग की तरफ से जिस भी एजेंसी को कोर्स करवाने का काम सौंपा जाएगा, वह सभी जेलों में क्लासरूम तैयार करेगी। साथ ही इसमें सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने की जिंमेदारी भी एजेंसी की होगी। कोर्स के मुताबिक ट्रेनर मुहैया करवाए जाएंगे। पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जाएगी और साथ ही कैदियों को करवाए जाने वाले कोर्स की असेस्मेंट की जाएगी। जेल अथॉरिटी की तरफ से डेट वाइज सभी ट्रेनरों की अटेंडेंस को वेरिफाई करके सही तरह से इसे पूरा किया जा सके।
—————

Leave a Comment

चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में दिन में खिली तेज धूप से पारा सात डिग्री तक चढ़ा सब-हैडिंग—– माहिरों का मानना है कि 23 जनवरी से हो सकती है बारिश लखविंदर जोगी चंडीगढ़/यूटर्न/20 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल में दिनभर तेज धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 8.9 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन तक हल्की बारिश और घने बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। इसके साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी सुबह और शाम के समय शहर में धुंध छाई रह सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। ठंड और कोहरे के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतें। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार को चंडीगढ़ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक शाम को सैक्टर-25 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं, जो सांस और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। बढ़ा हुआ एक्यूआई स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। —————-

चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में दिन में खिली तेज धूप से पारा सात डिग्री तक चढ़ा सब-हैडिंग—– माहिरों का मानना है कि 23 जनवरी से हो सकती है बारिश लखविंदर जोगी चंडीगढ़/यूटर्न/20 जनवरी। सिटी ब्यूटीफुल में दिनभर तेज धूप ने ठंड के असर को कम कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री ज्यादा 8.9 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादल छाने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन तक हल्की बारिश और घने बादल छाए रह सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है। इसके साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आने का अनुमान है।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी सुबह और शाम के समय शहर में धुंध छाई रह सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित होने की संभावना है। दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। ठंड और कोहरे के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतें। शहर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार को चंडीगढ़ के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से अधिक रहा, जो खराब श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक शाम को सैक्टर-25 के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 306 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 हैं, जो सांस और फेफड़ों की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। बढ़ा हुआ एक्यूआई स्तर बच्चों, बुजुर्गों और हृदय व श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। —————-