टीचिंग स्टाफ इन नए सर्कुलर से खफा, डेटशील 45 दिन पहले करनी होगी दाखिल
चंडीगढ़ 3 नवंबर। पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए नए सर्कुलर के अनुसार अब शिक्षकों को केवल 15 दिन की चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। जिसके चलते टीचिंग स्टाफ में नाराजगी देखने को मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक यह नई व्यवस्था खासतौर पर छात्रों की परीक्षाओं के दौरान लागू की गई है। इसे लेकर शिक्षकों में असंतोष है। दरअसल पंजाब यूनिवर्सिटी में चाइल्ड केयर लीव को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। पीयू के चाइल्ड केयर लीव के नियम केंद्र के बने नियमों से भिन्न हैं। इनको समय-समय पर ठीक करने का प्रयास किया जाता रहा है।
नए नियमों के तहत शिक्षकों को केवल छात्रों की परीक्षाओं के दौरान 15 दिन की चाइल्ड केयर लीव और बच्चों के बीमार होने पर 10 दिन की लीव दी जाएगी। इस लीव के लिए शिक्षकों को छात्रों की डेटशीट 45 दिन पहले सबमिट करनी होगी, जो शिक्षकों के लिए एक चुनौती बन रही है। शिक्षकों का कहना है कि 45 दिन पहले छात्रों की डेटशीट का मिलना मुश्किल है, क्योंकि डेटशीट अक्सर हफ्ते-दस दिन पहले ही आती है। ऐसे में लीव के लिए आवेदन करना मुश्किल हो जाता है। शिक्षकों ने यह भी बताया कि बड़ी कक्षाओं की परीक्षाएं 15 दिन में खत्म नहीं होतीं, बल्कि एक महीने या उससे अधिक समय तक चलती हैं, जिससे लीव की सीमा अपर्याप्त है। शिक्षकों के मुताबिक सरकारी नियमों के अनुसार बच्चों की परीक्षाओं के दौरान बिना गिनती के चाइल्ड केयर लीव ली जा सकती है। जबकि पीयू में इसे संबंधित अथॉरिटी द्वारा स्थगित किया जा सकता है।
————