अब पंजाब और बिहार के बीच चलेगी नई ट्रेन अमृतसर से सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेलमंत्री वैष्णव ने बिहार में विस चुनाव के मद्देनजर की घोषणा, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली, 8 जुलाई। पंजाब और बिहार से जुड़ी अहम घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है। उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान ऐलान किया कि सहरसा से अमृतसर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि इस ट्रेन की शुरुआत से बिहार के कोसी और सीमांचल इलाके के यात्रियों को पंजाब समेत उत्तर भारत की यात्रा में बड़ा लाभ होगा। रेल मंत्री वैष्णव फिलहाल बिहार के दौरे पर हैं और उन्होंने विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए इस ट्रेन की घोषणा की। यह ट्रेन अमृत भारत योजना के तहत शुरू की जा रही है। यह ट्रेन सहरसा-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन जल्द ही नियमित संचालन में आएगी।

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सहरसा से चलकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते पंजाब के लुधियाना, जालंधर, अमृतसर पहुंचेगी। इसमें मॉडर्न जनरल और स्लीपर कोच होंगे। ट्रेन में बेहतर शौचालय, एलईडी डिस्प्ले, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, सुरक्षा कैमरे जैसी सुविधाएं होंगी। लंबे समय से सहरसा से पंजाब के लिए सीधी हाई-स्पीड ट्रेन की मांग की जा रही थी। अब अमृत भारत एक्सप्रेस इस मांग को पूरा करेगी और प्रवासी मजदूरों, छात्रों व व्यापारियों को बड़ी राहत देगी। रेल मंत्रालय जल्द ही इस ट्रेन का टाइमटेबल, ठहराव और संचालन तिथि की आधिकारिक जानकारी देगा।

——-

 

Leave a Comment