सीएम नायब सैनी बोले, ऑफलाइन का कोई काम नहीं, सब ऑनलाइन होगा
चंडीगढ़ 7 जनवरी। हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादलों की शक्ति मंत्रियों के देने की चर्चाओं पर सीएम नायब सिंह सैनी ने विराम लगा दिया। सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है कि प्रदेश में तबादलों को लेकर पहले से ही ऑनलाइन व्यवस्था चली आ रही है। ऐसे में अधिकार किसे दिए जा सकते हैं। हरियाणा में तबादले ऑनलाइन होते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
सीएम नायब सिंह सैनी गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में तबादलों को लेकर एक पारदर्शी प्रक्रिया है। इसमें ऑफलाइन प्रक्रिया का कोई काम नहीं है। अगर किसी कर्मचारी को ऑनलाइन तबादलों से दिक्कत है, तो वह जिला उपायुक्त के नेतृत्व में बनी कमेटी के पास अपना आवेदन दे सकता है। वहां उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा। दरअसल कुछ मंत्रियों ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले करने की शक्ति देने की सिफारिश की थी।
लोहारू में छात्रा की आत्महत्या के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंभीर मामला है और जांच चल रही है। कांग्रेस के नेता इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य की एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यदि आवश्यकता पड़ी, तो सरकार इस मामले की सीबीआई जांच भी करवा सकती है।
सीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस संवेदनशील मामले पर भी राजनीति करने का प्रयास किया है। अपराधी की कोई जात नहीं होती। हर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा बिना तथ्यों के सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। नेताओं को गलतबयानी से बचना चाहिए।
———-