पूर्व सांसद केपी ने कमेंट नहीं किया पूर्व सीएम चन्नी
को लेकर, कांग्रेसी विधायक चौधरी का किया बचाव
नदीम अंसारी
लुधियाना 26 अप्रैल। हॉट बन चुकी जालंधर लोकसभा सीट पर कांग्रेस में जारी आपसी कलह से सियासी-माहौल और गर्माया हुआ है। इस सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार व पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का अपनी पार्टी के विधायक बिक्रमजीत चौधरी से विवाद तूल पकड़ चुका है। इसी चक्कर में चौधरी को कांग्रेस से सस्पेंड भी कर दिया गया। अब इस विवाद में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे मोहिंदर सिंह केपी की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस को अलविदा कह केपी इसी सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बन चुके हैं।
केपी ने ताजा बयान में कहा कि अगर पूर्व विधायक चौधरी की कोई गलती थी तो कांग्रेस की एक्शन कमेटी पहले नोटिस जारी करती। सीधे चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें अपना स्पष्टिकरण देने का मौका देना चाहिए था, मगर ऐसा नहीं हुआ। केपी ने साफ कहा कि मैं चौधरी परिवार के साथ खड़ा हूं, उनके पिता कांग्रेस के लिए शहीद हुए हैं। कांग्रेस को उन्हें दरकिनार करना मंहगा पड़ेगा।
फिल्लौर हल्के से विधायक रहे बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने चरणजीत सिंह चन्नी की कुछ आपत्तिजनक फोटो शेयर किए थे। इस सवाल पर शिअद उम्मीदवार केपी ने कहा कि चन्नी कांग्रेस में हैं और मैं अकाली दल में। इलेक्शन के दौरान कई बातें सामने आती हैं। मैं चन्नी साहिब के खिलाफ कोई भी बात नहीं कहना चाहता। जिसके बाद केपी ने एक फिल्मी गाना सुनाते हुए कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। फिर गंभीरता से बोले कि मैं किसी पर निजी हमले नहीं करना चाहता। मगर मैं ये जरूर कहता हूं कि बीजेपी ने भारत के लिए कुछ नहीं किया। तंज कसा कि पीएम मोदी कहते थे कि 70 साल में देश का कोई विकास नहीं हुआ, मगर पिछले दस साल में ही सारा विकास हो गया।
————