लोस चुनाव में अब ‘जुबानी-जंग’ में निजी हमले, डायर को डिनर वाले विवाद में कूदीं प्रो.चावला

Laxmi Kanta Chawla, Former Punjab Health Ministe in Amritsar.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम मान ने गड़े मुर्दे उखाड़ अकालियों को घेरा था

मजीठिया खुद को ‘क्लीन-चिट’ देते जवाब दे चुके हैं

नदीम अंसारी

लुधियाना/13 अप्रैल। पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान के दौरान फिलहाल तक किसी भी पार्टी के पास वोटरों को रिझाने वाला कोई अहम मुद्दा नहीं है। जाहिर है, ऐसे में प्रमुख दलों के नेता आपस में ही ‘जुबानी-जगं’ लड़ते हुए निजी हमलों पर उतर आए हैं। जलियांवाला बाग के बर्बर कांड को अंजाम देने वाले फिरंगी फौज के जनरल डायर को भारतीय परिवार में डिनर पर बुलाने का मामला फिर गर्माने लगा है।

हाल ही में सीएम भगवंत मान ने ट्विट कर यह मुद्दा उठाते हुए सीधेतौर पर सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर हमला बोला था। सवाल कर उन्होंने पूछा था कि मजीठिया सीधे-सीधे बताएं कि उनके परिवार ने जनरल डायर का डिनर किया था या नहीं ? सीएम मान ने यहां तक कह डाला था कि अगर इस बात में सच्चाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री पद से ही इस्तीफा दे देंगे। जिसके बाद मजीठिया ने इंकार करते हुए कहा कि नहीं, उनके घर कोई डिनर नहीं हुआ था। खैर, यह विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस विवाद में अब भाजपा की भी एंट्री हो गई।

अमृतसर में जालियांवाला बाग में बरसी समागम के दौरान पंचरंग आर्टिस्ट ग्रुप ने स्कूली बच्चों के पेंटिग मुकाबले कराए। जिसमें भाजपा की वरिष्ठ नेता प्रो. लक्ष्मीकांता चावला मुख्य मेहमान बतौर पहुंचीं। हालांकि एक प्रोफेसर के तौर पर उन्होंने शालीनता के दायरे में रहते किसी भी परिवार का नाम लिए बगैर  कहा कि जिस समय जलियावालां बाग में सैकड़ों लोग खून से लथपथ पड़े थे, तब आज के एमपी, एमएलए बने बैठे लोगों के परिवार के मुखिया ने जनरल डायर को अपने घर पर डिनर कराया था। साथ ही डायर का सम्मान भी किया था। ऐसे शासकों के वंशज आज भी खुद को देश के हिमायती कहते हैं और देश और पंजाब की चिंता का एक नाटक करते हैं। उनका बहिष्कार किया जाए, उन्हें वोट न दिया जाए।

————-

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

कल से शुरू हो रही धान खरीद को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ की बैठक अमृतसर जिले में धान की खरीद के लिए 48 मंडियां चालू होंगी किसान मंडी में सूखा धान ही लेकर आएं- उपायुक्त