कोरियर कंपनी का मैसेज घरों-दफ्तरों में छोड़कर भेजते हैं स्कैन के लिए क्यूआर कोड
लुधियाना 18 दिसंबर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में अब साइबर ठगी के नए-नए रास्ते खुल गए हैं। डिजिटल अरेस्ट और फेक-व्हट्सएप मैसेज के अलावा अब कोरियर कंपनियों के नाम पर भी ठगी होने लगी है।
महानगर में भी इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक ठगी करने वाले गैंग आपने निवास या आफिस पर किसी भी कोरियर कंपनी के नाम से मैसेज छोड़ते हैं। जिसमें यह बताते हैं कि आपका कोरियर आया है। लिहाजा संबंधित क्यूआर कोड पर आप भुगतान कर दें। ऐसी ठगी का शिकार हो चुके लोगों को बाद में पता चलता है कि वह मैसेज हकीकत में संबंधित कोरियर कंपनी के द्वारा नहीं भेजा गया।
शातिर साइबर ठगों ने कोरियर कंपनियों के मैसेज वाले जाली दस्तावेज तक तैयार कर रखे है। महानगर में पहले ही साइबर ठगी का शिकार हो चुके नामी उद्योगपति रजनीश आहूजा ने भी इसकी तस्दीक की। साथ ही उन्होंने लोगों को आगाह किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में साइबर ठगों से बचकर रहने की जरुरत है।
———-