ठग ने बैंक अफसर बन मांगी केवीआईसी डिटेल, आधार नंबर पूछते ही फोन हैक, तीन बैंक खातों से उड़ा ली रकम
चंडीगढ़, 6 जुलाई। साइबर ठगों के निशाने पर अब ट्राई-सिटी चंडीगढ़ भी है। यहां साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बनकर एक महिला से 6.13 लाख रुपए ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक सैक्टर-44 की विद्यावती को एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें खुद को बैंक कर्मचारी बताया। कॉलर ने कहा कि उनके खाते की केवाईसी अपडेट करनी है। उसने एक फॉर्म भेजा और निजी जानकारी भरने को कहा। जैसे ही महिला ने जानकारी साझा की, उसके खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई।
पुलिस के मुताबिक, ठग खुद को कभी सीबीआई अफसर, कभी जज तो कभी बैंक अफसर बनाकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई शिकायत में विद्यावती ने बताया कि 14 जून को उनको एक और फोन आया, जिसमें कॉलर ने उसके आधार नंबर मालूम किया और उसके बाद उनका मोबाइल फोन हैक हो गया।
काफी देर के बाद जाकर उसका फोन ठीक हुआ तो पर मैसेज आए हुए थे। जब उन्होंने चैक किए तो उनके तीन बैंक खातों से 9 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 6 लाख 13 हजार 200 रुपए की रकम निकाल ली गई थी।
————-