नूंह, पलवल, झज्जर में बोर्ड के पेपर आउट मामले में चार डीएसपी समेत 32 आरोपी किए सस्पेंड
चंडीगढ़ 2 मार्च। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के पेपर आउट होने का मामला तूल पकड़ गया। नतीजतन सूबे की भाजपा सरकार भी अब ‘जाग’ गई। सरकार जागी तो शिक्षा बोर्ड की भी नींद टूटी और नकल-कांड में फटाफट कड़ा एक्शन लिया गया।
जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने उन सेंटरों की परीक्षा रद कर दी, जहां से पेपर आउट हुए। अब इन सेंटरों पर परीक्षा दे चुके सभी विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी। हालांकि, बोर्ड ने अभी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा के मुताबिक अब सभी एग्जाम परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर की निगरानी में होंगे। इसके लिए बोर्ड ने कुल 588 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। ये परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर तत्काल एक्शन भी ले सकेंगे।
यहां बता दें कि 27 फरवरी को नूंह और पलवल के दो सेंटरों से 12वीं का अंग्रेजी का पेपर आउट हुआ था। वहीं, 28 फरवरी को नूंह और झज्जर के 2 सेंटरों से 10वीं का गणित का पेपर आउट हुआ है। इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चार समेत 32 अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया है। वहीं, पेपर आउट मामले में सैनी ने शनिवार शाम को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान सैनी के साथ मंत्री अनिल विज भी दिखे। नायब सैनी ने अधिकारियों से चर्चा कर 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड भी कर दिया गया है। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया।
————–