पंजाब/यूटर्न/28 अगस्त: पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ आज से अपनी लड़ाई को और मजबूत करने जा रही है। सरकार ने अब नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित की है। यह पहले से ही काम रही रही स्पेशल टास्क फोर्स को अपडेट कर बनाई गई है। सीएम भगवंत मान ने इसका शुभारंभ किया। वहीं, नशा तस्करों के बारे में सूचना देने या कोई जानकारी देने के लिए चैट बोट नंबर जारी किया गया है। इसके लिए लोगों को 9779़100200 पर कॉल करनी होगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। मैसेज का जवाब भी मिलेगा। साथ ही कार्रवाई होने की सूचना भी दी जाएगी। पुलिस की तरफ से मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल यूनिट स्थापित की गई है। यहां माहिरों की स्पेशल टीम तैनात है, जो कि वॉट्सऐप से लेकर जिन भी तकनीकों का प्रयोग तस्कर आजकल कर रहे हैं, उन पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा जो भी जानकारी टीमों को मिलती है, उसे तुरंत टीमों के साथ शेयर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए।
40 करोड़ से बॉर्डर एरिया में चल रहा प्रोजेक्ट
इससे पहले सरकार द्वारा 6 सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ रुपए की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि, राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार और नशा पाकिस्तान से आ रहा है। इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते 500 किलोमीटर के एरिया पर रहेगा। इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक पॉइंट्स पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। 10 करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और 10 करोड़ से इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। सीएम मान ने कहा कि पहले काम कर रही एनटीएफ में 4 सौ मुलाजिम काम कर रहे थे, जो कि विभिन्न जिलों से लिए गए थे। अब इस फोर्स के लिए बिल्कुल समर्पित मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। इस फोर्स में 800 पुलिस मुजालिम तैनात किए जाएंगे। इस पर 12 करोड़ रुपए इस पर खर्च किया है। फोर्स को 14 महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदकर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह फोर्स एनटीएफ की जगह लेगी। इसमें हाइली प्रोफेशनल अफसर हायर किए गए हैं। चाहे वह लॉ अफसर हो या जांच अधिकारी हों। यहां स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए 90 लाख की लागत आई है। अब अपराधी काफी हाईटेक हो गए हैं। ऐसे में इस दिशा में फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि हम अपने राज्य की सुरक्षा के साथ ही देश की सुरक्षा का जिंमा भी संभालते है। पंजाब का 560 किलोमीटर एरिया इंटरनेशनल बॉर्डर से लगता है। ऐसे में हमारे लिए जरूरी था। वहीं, उन्होंने कहा कि मोहाली में जो कैमरे लगाए जा रहे हैं, उन कैमरों का कंट्रोल रूम भी यहीं स्थापित किया जाएगा।
————–
नशा तस्करों को कबू करने लिये अब ऐंटी नारकोटिक टास्क र्फोस कसेगी कमर,चैटबोट के साथ नया नंबर जारी
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खादी महोत्सव में बिक गये 1 करोड़ के वस्त्र
Shabi Haider
गयी थी बुखर के इलाज के लिए डाक्टर ने निकाल ली किडनी
Shabi Haider