जालंधर हवाला राशि 2.93 करोड़ में खुलासा, लग्जरी बस कंपनी को जारी हुआ नोटिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/30 जुलाई: जालंधर में कुछ दिन पहले क्रेटा गाड़ी से पुलिस को 2.93 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। जिसमें 5800 रुपए भारतीय करंसी और 3100 यू.एस. डालर हवाला राशि थी। बशीरपुरा में गाड़ी को रोक पुलिस ने पैसे बरामद किए थे। अब इस मामले में आरोपी पुनीत सूद उर्फ गांधी को पुलिस ने दबोचा हुआ है। इस मामले में पुलिस 10 मनी एक्सचेंजरों को जांच में शामिल कर सकती है। एक लग्जरी बस कंपनी को भी पुलिस ने नोटिस जारी किया है। फिलहाल पुलिस ने किसी मनी एक्सचेंजर को नामजद नहीं किया है। इस मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी ने माना था कि वह हवाला राशि से जुड़ा है और यह राशि दिल्ली से लाई गई थी। इससे पहले भी पुनीत 10 करोड़ रुपए की हवाला राशि के साथ पकड़ा गया था। पता चला है कि जब भी दिल्ली से हवाला राशि आनी होती थी तो उसे एक ही कंपनी की लग्जरी बस के माध्यम से ही भेजी जाती थी। वह बसें दिल्ली से अमृतसर वाली रूट की होती थी। पुलिस को शक है कि बस कंपनी और उसके ड्राइवर व कंडक्टर भी हवाला नेटवर्क के साथ जुड़े हुए हैं। जिसके चलते पुलिस ने लग्जरी बस कंपनी को नोटिस जारी किया है। सूत्रों की मानें तो ये लोग बस ड्राइवर और कंडक्टर पर भी विश्वास नहीं रखते थे जिसके चलते बिना उन लोगों को बताए दिल्ली से ही सवारी बनाकर वह खुद का भरोसे वाला बंदा बस में चढ़ा देते थे जो कंडक्टर और ड्राइवर पर नजर रखता था। जैसे ही पुनीत को हवाला राशि मिलती थी तो वह जालंधर ही उतर जाता था और फिर अगले दिन दिल्ली लौट जाता था। पुलिस सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में कई गिरफतारियां होने की उंमीद है। बता दें कि, कुछ दिन पहले पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी रोकी थी। गाड़ी सवार आरोपी ने मौके पर अपना नाम पुनीत सूद उर्फ गांधी निवासी कटरा मोहल्ला नजदीक दशहरा ग्राउंड होशियारपुर बताया। उसके पास से 2,93,05,800 रुपए बरामद किए गए थे। साथ ही आरोपी के पास से करीब 3100 अमेरिकी डॉलर भी थे। पुलिस ने केस में नशा तस्कर, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराए जोड़ी है। ऐसे में पुलिस मान कर चल रही है कि उक्त पैसा नशा तस्करी की कमाई और अवैधानिक का है।
—————–

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया