उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने की गेट मीटिंग, 23 सितंबर से 27 सितंबर तक करेगें प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 सितंबर। सोमवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन मेंन ब्रांच लुधियाना द्वारा कैरिज एंड वैगन कार्यालय लुधियाना में एक विशाल गेट मीटिंग की गई। इस गेट मीटिंग में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में जो कमियां है, उसके बारे में कर्मचारियों को बताया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को बताया की जो यूनिफाइड पेंशन स्कीम में कमियां है उसके विरोध में 23 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन किया जाएगा और सभी रेलवे कर्मचारियों को उन कमियों के बारे में अवगत कराया जाएगा। असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी दिलजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन का जो कर्मचारी विरोधी कार्य है उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही अगर प्रशासन ने यूनियन की जायज मांगे नहीं मानी तो पूरे फिरोजपुर डिवीजन में उनका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और वह जहां भी जाएंगे उनका वहीं पर गिराव किया जाएगा मीटिंग में मनदीप सिंह, काली चरण शर्मा, राज किशोर, जगदीश कुमार, नीरज कुमार, फिरोज आलम अंसारी, समीर पाल, अश्वनी भारद्वाज, पंकज शर्मा, विवेक यादव, संदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, दिनकर सिंह,  रोहित कुमार, अमनदीप सिंह शामिल हुए।

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है