पंजाब 9 दिसंबर। पंजाब में मंगलवार से पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने अधिकारियों की नियुक्ति से लेकर नामांकन तक की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। साथ ही, जिन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, वहां हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शस्त्र अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट सक्षम प्राधिकारी के रूप में हथियार जमा कराने की आवश्यकता का आकलन करेंगे।
ईवीएम से होंगे मतदान
इस चुनाव में कुल 37 लाख 32 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस दौरान 19 लाख 55 हजार 888 पुरुष, 17 लाख 76 हजार 544 महिलाएं मतदान करेंगे। इस बार मतदान ईवीएम से होंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तय की गई है। इसके अलावा आयोग ने पड़ताल के लिए 13 दिसंबर 2024 व उम्मीदवारी वापिस लेने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2024 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की है।