कई बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हो चुके हैं बड़े एक्सीडेंट के हादसे
राहुल मेहता
जीरकपुर, Feb 01- जीरकपुर में अक्सर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की पालना करते नहीं दिखाई देते हैं ऐसे में जीरकपुर की लोहगढ़ ट्रैफिक लाइट प्वाइंट पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं है जिसकी वजह से वहां पर लगातार वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं और जिस वजह से वहां जाम की समस्या बनी रहती है.। ऐसे में कई बार लोहगढ़ ट्रैफिक लाइट प्वाइंट पर वाहन चालकों द्वारा रेड लाइट जंप करते हुए कई एक्सीडेंट के हादसे हो चुके हैं पर फिर भी मोहाली पुलिस या जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यहां कोई भी ट्रैफिक कर्मी की तैनाती नहीं की गई.।
अक्सर इस लाइट प्वाइंट पर जाम की समस्या बनी रहती है जिस वजह से अन्य वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है.। अगर मोहाली पुलिस उपायुक्त द्वारा यहां ट्रैफिक मुलाजिम की तैनाती कर दी जाए तो यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या के साथ साथ एक्सीडेंट के हादसे भी नहीं होंगे और वाहन चालक भी ट्रैफिक नियमों को लागू करेंगे.। अक्सर गाड़ी चालक यहां से बिना सीट बेल्ट के गुजरते है और दो पहिया वाहन बिना हेलमेट पहने ट्रिपल राइडिंग करते ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हुए वाहन चलाते हैं.।