दिल्ली सचिवालय से अब कोई भी दस्तावेज या ऑन लाइन रिकॉर्ड बाहर नहीं जा सकेगा, आप पर बीजेपी का शिकजा !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चुनावी नतीजे आने के साथ ही जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने जारी किया फरमान

नई दिल्ली 8 फरवरी। दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजे आने के दौरान ही दिल्ली में प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज हो गई। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रदीप तायल ने बाकादा एक अहम लिखित फरमान जारी किया। इस दिल्ली में बहुमत हासिल करने वाली केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी का रणनीतिक कदम माना जा रहा है। ताकि सत्ता से बेदखल हो चुके आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली सचिवालय से कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज या जानकारी अफसरों के जरिए निकालकर ना ले जा सकें।

जानकारी के मुताबिक इस विभागीय आदेश की प्रतियां मुख्यमंत्री के एडिश्नल सेक्रेटरी समेत सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई हैं। जिसमें कहा गया है कि सुरक्षा चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना जरुरी है। लिहाजा जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है।

जारी फरमान के मुताबिक कहा गया कि यह निर्देशित किया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के अंतर्गत रिकॉर्ड, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

यह आदेश सचिवालय कार्यालयों एवं मंत्रिपरिषद के कैम्प कार्यालयों पर भी लागू होगा। दोनों कार्यालयों के प्रभारियों को भी इस आदेश के अनुपालन हेतु निर्देशित किया जाता है।

————-

Leave a Comment