लुधियाना/यूटर्न /5 जून: लोकसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। एनडीए गठबंधन ने बहुमत हासिल किया जबकि इंडिया गठबंधन बहुत दूर है। हालांकि एनडीए के पास बहुमत है तो सरकार बनाने की बात कह रही है लेकिन इंडिया गठबंधन एनडीए के घटक दलों को तोडक़र अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हैं। इसी बीच कांग्रेस मुखयालय पर नीतीश के समर्थन में नारेबाजी हुई है। आज दोनों गठबंधनों के नेताओं की अहम् बैठक है। सभी पार्टियों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। नीतीश और तेजस्वी भी एक ही साथ दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में कांग्रेस मुखयालय के बाहर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के समर्थन में नारेबाजी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा है, ‘नीतीश बाबू, जल्दी आओ’। कांग्रेस कार्यकर्ता इस उंमीद में नारेबाजी कर रहे हैं कि शायद नीतीश कुमार एनडीए छोडक़र इंडिया के साथ आ जाएं। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा खूब चल रही है।
————-
नीतीश बाबू जल्दी वापस आओ, कांग्रेस मुखयालय में लगे नारे, वीडियो वायरल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं