पंजाब/यूटर्न/14 जुलाई: एक निहंग ने आईआईएम अमृतसर के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को उनके हाथ काट देने की धमकी दी है। निहंग आईआईएम के कैंपस में शनिवार देर शाम घुस आया और कहा कि कैंपस के छात्र सिगरेट पीते है अगर छात्रों ने यहां सिगरेट पी तो वह उनके हाथ काट देगा। इस को लेकर कैंपस में दहशत का माहौल है। निहंग की ओर से आईआईएम के सुरक्षा कर्मी के साथ भी मारपीट की गई। बाद में जब छात्र अपनी बस में बैठ कर जाने लगे तो निहंग बस में घुस आया और वहां भी उनको धमकियां देने लगा। इस सारे घटनाक्रम की कुछ छात्रों ने वीडियो बना ली और निहंग द्वारा मचाए गए उत्पाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। छात्रों ने इस मामले को लेकर पुलिस और अधिकारियों से अपनी सुरक्षा की मांग की है। उधर संस्था के छात्र कल्याण कंसल्टेंट तारिक मंडल ने कहा कि मामला छात्रों ने अधिकारियों के ध्यान में लाया है। कैंपस में सुरक्षा को बढ़ाया गया है।
——————
