लुधियाना 25 अगस्त। श्री आत्मानंद जैन सभा लुधियाना के जैन उपाश्रय व श्री आत्मानंद जैन महासमिति के संयोजन में श्री आत्म वल्लभ जैन उपाश्रय में साध्वी चंद्रयशा महाराज व साध्वी श्री पुनीतयशा महाराज की पावन मिश्रा में सत्संग हुआ। प्रवचन में साध्वी चंद्रयशा श्री महाराज की पावन मिश्रा में सत्संगत हुआ। अपने प्रवचन में सरल स्वभावी साध्वी चंद्रयशा महाराज ने श्री शत्रुंजय तप पुर्णहुति निमित्ते के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जीवन में श्री शत्रुंजय महापूजन का महत्व बताया। उन्होंने भादरवा वदि सप्तमी का पाठ व संर्कीतन किया। इस दौरान महापूजन व साधार्मिक वात्सल्य के लाभार्थी परिवार शांतिदास -तिलक सुंदरी नौलखा परिवार के वंशज धर्मदेव- चंदनबाला जैन, सुशील, वंदना, मनोज, रितु, मुनीष, तनु जैन जीरावाले नौलखा परिवार ने लाभ उठाया। सत्संग समारोह में मनोहर लाल, सुरिंदर कुमार, नरिंदर कुमार, दीपक जैन, अर्पित जैन, ओजस जैन कोठी वाले परिवार में से गौदी निटवियर के सदस्य संजीव बबला कोषाध्यक्ष, दर्शना रानी, वाइफ आफ दीप चंद, संजीव टोनी, सुरेश, मंत्री वीरभूषण, अरूण केसरिया, भूषण जैन मंत्री, शांति प्रकाश, मुकेश जैन, चंद्रमनी जैन, फरेश जैन, एमएस जैन आर्मी स्टोर, साधना, सरूचि, मुकेश जैन, सुरेश जैन, अशोक जैन, कमल कांत, दीपक जैन, मिनी, निर्मल जैन, राजेश जैन, दिनेश जैन, आर्शित जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन ने बताया कि रविवार को सरल स्वभावी साध्वी चंद्रयशा महाराज व प्रवचन निपुण साध्वी पुनीतयशा महाराज के प्रवचनों की ज्ञान की गंगा से संगत भावविभोर हुई। इस मौके पर कार्यकारी प्रधान गुलशन जैन गिरनार ने कहा कि इस चातुर्मास में हो रहे समारोह का सभी लार्भार्थी लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समारोह दौरान 500 व 1000 रुपए वाले पर्युषण 14 सपनों के कूपन का उद्घाटन चंदनबाला जैन टयूडर ग्रुप ने किया।
साध्वी पुनीतयशा महाराज के प्रवचनों से संगत हुई निहाल, पर्युषण 14 सपनों के कूपन का टयूडर ग्रुप ने किया उद्घाटन
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं