जालंधर 11 सितंबर। जालंधर में सबसे पॉश एरिया मॉडल टाउन में नगर निगम और सिटी पुलिस के ट्रैफिक विंग ने कार्रवाई शुरू कर दी। अधिकारियों ने शहर की सबसे प्रमुख मॉडल टाउन मार्केट में फुटपाथ खाली करवा दिए। इस दौरान थार पर नागनी लिखी गलत नंबर प्लेट लगाकर और काले शीशे करके घूम रहे युवकों के वाहन भी जब्त किए। नगर निगम और पुलिस ने इस पर इतनी सख्त कार्रवाई की है कि रोड पर लगे बड़ी बड़ी कंपनियों के बोर्ड तक तोड़ दिए गए। बता दें कि जब टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो देखा गया मॉडल टाउन में ज्यादातर शोरूम के बोर्ड रोड पर लगे हुए हैं। यहां तक रोड पर बोर्ड जमीन में दबाकर उसे पक्का किया गया था। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने तुरंत एका एक कर मार्केट में लगे सभी बोर्ड उखाड़ने शुरू कर दिए। इस दौरान कई शोरूम कर्मचारियों ने इसका विरोध भी जताया। कुछ लोगों की नोकझोंक भी हुई।
कई वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
जानकारी के अनुसार बीते दिन शहर के ट्रैफिक को लेकर पुलिस कमिश्नर द्वारा की गई मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया था। मंगलवार को शाम ट्रैफिक पुलिस की भारी फोर्स और म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन जालंधर की टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा मॉडल टाउन मेन मार्केट में वाहनों के चालान किए गए और उन्हें जब्त किया गया। इस दौरान की कई गाड़ियों पर लगे काली फिल्म (काले शीशे वाली गाड़ी) को उतरवाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक थार गाड़ी पकड़ी। जिसके शीशे तो काले थे ही। मगर उस गाड़ी की नंबर प्लेट की जगह नागनी लिखा हुआ था।