पंजाब में मोगा समेत पंजाब के कई जिलों में एनआईए टीमों की रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मानसा में गैंगस्टर अर्श डल्ला के गुर्गे का घर भी किया टारगेट

मानसा, मोगा 11 दिसंबर। बुधवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने पंजाब के कई जिलों में रेड की। इन टीमों ने मानसा, मोगा बठिंडा, और मुक्तसर में जांच अभियान चलाया।

जानकारी के मुताबिक इसी मुहिम के दौरान नशा तस्करों को पकड़ने के लिए बठिंडा में ग्रीन एवेन्यू के एक घर में छापा मारा गया। जबकि मानसा के विशाल सिंह के घर पर रेड हुई, जो जेल में बंद है। सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर अर्श डल्ला ने उसे आधुनिक पिस्टल दिया था, जिसे गुरप्रीत सिंह हरिनो के कत्ल में इस्तेमाल किया गया था।

बताते हैं कि मोगा के बागेआना बस्ती एरिया में सुबह पांच बजे एनआईए के टीम ने बलजीत कुमार के घर पर रेड की। बलजीत कुमार के फोन पर 10 दिन पहले एक-दो बार विदेश के नंबर से कॉल आई थी। इसी संबंध में एनआईए की टीम ने उससे पूछताछ की। बलजीत कुमार मोगा में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। करीब एक घंटा पूछताछ के बाद टीम चली गई।

जबकि मुक्तसर में बठिंडा-मलोट रोड पर स्थित एक व्यक्ति के घर पर एनआईए की टीम ने रेड मारी। बताते हैं कि ये रेड करीब पांच घंटे चली है। अमनदीप नामक जिस व्यक्ति के घर एनआईए की टीम ने रेड मारी है, वह नाभा जेल में बंद है। उसके खिलाफ टांडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। करीब पांच घंटे चली इस रेड दौरान एनआईए टीम ने कुछ सामान भी बरामद किया गया। हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये भी बताया जाता है कि एनआईए टीम द्वारा अमनदीप के नशा तस्करों के साथ संबंधों को भी खंगाला जा रहा है।

————

 

 

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री