दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की चंडीगढ़ यूनिट की दो टीमें देर रात पंजाब पहुंचीं। इनमें से एक टीम ने चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी की। एनआईए अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब में मौजूद टीमों के साथ चंडीगढ़ यूनिट मिलकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
पंजाब में पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया
राज्य के बॉर्डर जिलों में डीजीपी गौरव यादव ने सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। देर रात हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी ने राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के आदेश दिए। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में भी स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर बम स्क्वॉड की टीमें जांच करती नजर आईं।
अमृतसर से अंबाला तक सर्च ऑपरेशन तेज
एनआईए सूत्रों के अनुसार अमृतसर, फाजिल्का, तरनतारन और गुरदासपुर सहित कई जिलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। हरिमंदिर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में विशेष चौकसी बरती जा रही है। वहीं हरियाणा के अंबाला जिले में भी चार से पांच स्थानों पर तलाशी ली गई है।
खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन राडार पर
एनआईए अधिकारियों के अनुसार पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सक्रिय खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों के गुर्गे जांच के दायरे में हैं। एजेंसी ने इनकी गतिविधियों पर मानवीय और तकनीकी खुफिया निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।





