चार अगस्त से होगा लिंक ओपन, केंद्रीय मंत्रालय ने शुरु कीं तैयारियां
मोहित सिंगला,अक्षत
बठिंडा, तपा मंडी, 25 जुलाई। देशभर में 15 अगस्त से लागू होने जा रहे सालाना टोल फास्टैग पास सिस्टम के लिए केंद्र सरकार ने 4 अगस्त से लिंक ओपन करने की तैयारी कर ली है। केंद्रीय सड़क, परिवहन-राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस सेवा के लिए राजमार्ग यात्रा मोबाइल एप्लिकेशन और एनएचएआई की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस वार्षिक पास के जरिए वैध वाहन यात्री 200 से अधिक टोल प्लाज़ा पर हर बार भुगतान किए बिना यात्रा कर सकेंगे। यह पास तीन हजार रुपये में एक वर्ष तक वैध रहेगा और यूज़र इसे अपने मौजूदा फास्टैग पर ही रिचार्ज कर सकेंगे। विभागीय मंत्री नितिन गडकरी ने गत माह इसकी घोषणा की थी। जानकारी के अनुसार इस योजना के सभी पहलुओं की समीक्षा दो दिन पहले ही मीटिंग में की गई। जहां इसे लागू करने की प्रक्रिया पर अंतिम रूप दिया गया और इस सेवा के लिए अभी तक 30 बैंकों को शामिल किया गया है।
घोषणा में स्पष्ट किया गया कि यह टोल पास केवल एनएचएआई के राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे स्थित टोल नाकों पर ही मान्य होगा। इसमें एक टोल के लिए 15 रुपये का चार्ज लागू होगा। यह पहल देशभर के लाखों वाहन मालिकों/चालकों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। ताकि यात्रा अधिक सुगम, पारदर्शी और डिजिटल हो सके।
———