Listen to this article
ब्लड डोनर्स के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट रखा लुधियाना में एनजीओ ने
लुधियाना 25 मार्च। पिछले छह साल में यहां एनजीओ लाइफ लाइन फाउंडेशन ने 26 ब्लड डोनेशन कैंप लगाए हैं। अब इसी मुहिम को बढ़ावा देने के लिए एनजीओ ने सराहनीय पहल की।
फाउंडेशन के प्रेसिडेंट नरिंदर सिंह विक्की कुकरेजा ने बताया कि महानगर से साउथ सिटी इलाके स्थित केके फार्म में क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाएगा। इसका आयोजन संस्था के फाउंडर जसवंत सिंह की देखरेख में होगा। इसमें केवल वही खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जो ब्लड डोनर्स हैं। ये क्रिकेट मुकाबले 15-15 ओवर के होंगे। जो 27 से 30 मार्च के दौरान होने हैं। उनके मुताबिक डे-नाइट इन मुकाबलों में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके कुल 104 प्लेयर्स शामिल रहेंगे।
————