लुधियाना 1 जुलाई। जुनियर चैंबर इंटरनेशनल एनजीओ की और से सोमवार को लुधियाना सिटी ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों को छाते बांटे गए। यह सामाजिक कार्य एनजीओ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह मुंडी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान 100 मुलाजिमों को छाते बांटे गए। एनजीओ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह मुंडी ने कहा कि लगातार मौसम खराब हो रहा है, जबकि शहर में तेज धूप भी रहती है। लेकिन मुलाजिमों बारिश व धूप होने के बावजूद हर मौसम में अपनी ड्युटी निभानी पड़ती है। जिसके चलते उन्हें छाते बांटे गए हैं, ताकि वह अपना बचाव करते हुए ड्युटी कर सके। वहीं इस दौरान एसीपी ट्रैफिक चरणजीव लांबा ने कहा कि यह एनजीओ जेसीआई का सराहनीय कदम है। लेकिन इसी के साथ साथ और एनजीओ व लोगों को सामाजिक भलाई के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर प्रदीप सिंह मुंडी (अध्यक्ष), मीडिया सचिव एडवोकेट पुनित सरीन, मनीष वाट्स सीए, हरप्रीत, आनंद तायल, सिमरनप्रीत सिंह एडवोकेट, संजीव पारस, रनजोत सिंह, अमनदीप सिंह, प्रितपाल मिंकल, रसलीन मौजूद थे।
