चर्चाएं : बाहुबली नियमों की धज्जियां उड़ा एवं भ्र्ष्टाचार के आधार पर सर्विस में तीन बार ली प्रमोशन ।
लुधियाना 06 अगस्त : रोज गार्डन टेंडर में 10 % कमीशन मामले के आरोपों में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार चल रहे नगर निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजय कवर की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 3 सितम्बर को होगी । उधर चर्चाएं है की कोर्ट में जमानत याचिका दौरान आरोपी के वकील द्वारा बचपन में कुत्ते के काटने से एस ई कंवर के पैरालिटिक से प्रभावित होने का तर्क दे रहम की अपील की गई है।
आरोपी के वकील के इस तर्क ने मामले को नया मोड़ दे दिया और कई नए स्कैंडल्स के संकेत सामने आने की चर्चाएं छिड़ गई।
किन नियमों के आधार पर दी गई प्रमोशन , उच्च स्तरीय जाँच की मांग
चर्चा है की अगर आरोपी को बचपन में कुत्ते ने काटा था तो इसका लाभ उनको सर्विस दौरान किन नियमों के आधार पर दिया गया। नियमों अनुसार हैंडीकैप कर्मचारी को जन्म से या ड्यूटी दौरान किसी हादसे में हैंडीकैप होने पर ही प्रमोशन का बैनिफिट दिया जा सजता है लेकिन एस सी कंवर ने अपने सर्विस दौरान हैंडीकैप का हवाला देते तथा कथित अधिकारीयों की जी हजूरी आधार पर हुए तीन बार प्रमोशन ले ली जोकि अपने आप में बड़ा क्राइम है इसकी उच्च स्तरीय जाँच होने चाहिए।
अब तक तीन बार ले चुके है प्रमोशन
गौरतलब है की एस ई कंवर निगम में जेई भर्ती हुए थे जिसके बाद इन्होने तथा कथित अधिकरतियों की जी हजूरी करते हुए पहले एसडीओ , एक्सईन की प्रमोशन ले ली। चर्चा है की एक्सईएन से एस ई बने आरोपी संजय कंवर ने नामी ठेकेदार के सहयोग से उस समय के मंत्री ब्रह्म महिंद्रा से आउट ऑफ वे प्रमोशन ले ली। जोकि अपने आप में जाँच का विषय है।
एक बार मिल सकती है प्रमोशन
नियमानुसार कोई भी हैंडीकैप अधिकारी एक सेवा में दया के आधार पर केवल एक ही बार प्रमोशन ले सकते है लेकिन कई भ्र्ष्ट अधिकारीयों की सांगत से इन्होने अभी तक की सर्विस में ही तीन बार प्रमोशन हांसिल कर रखी है