watch-tv

“खबर जर्बदस्त ” बुर्के में मिश्रा जी की पत्नी, शहर में ढिढोरा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पति  की जासूसी करने के लिए पहना बुर्का

जनहितैषी, 16 जनवरी, महाराजगंज/लखनउ। जासूसी फिल्मों में भेष बदल कर पीछा करना आम बात है लेकिन महराजगंज जनपद के एक सरकारी बाबू की पत्नी ने भेष बदल कर अपने पति का पीछा किया और उसे रंगे हाथो पकड़ लिया। घटना पूरे महाराजगंज में चर्चा का विषय बनी हुई है।

महराजगंज जनपद के विकास भवन कार्यालय में महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय है। जहां जिला।कार्यक्रम अधिकारी और उनके बाबू बैठकर विभाग को संचालित करते है। इसी कार्यालय में तैनात है एक मिश्रा बाबू। मिश्रा बाबू पर आरोप है कि यह नौकरी का प्रेसर का हवाला देकर परिवार बच्चों और पत्नी पर ध्यान नहीं देते है। आरोप है कि मिश्रा जी का कई महिलाओं से संबंध है। मिश्रा जी की पत्नी अपने पति की जासूसी करते करते महिलाओं के घरों तक पहुंची लेकिन उन्हें कोई सटीक सुराग नहीं मिला। आखिर 16 जनवरी को मिश्रा जी की पत्नी बुरका पहनकर मिश्रा जी का पीछा किया और उन्हें एक मिठाई की दुकान पर दो महिलाओं के संग बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और वीडियो बना लिया। अन्य महिलाएं वीडियो बनाने का विरोध कर पति पत्नी के बीच नहीं आने का बात कर के चलती बनी। लेकिन मामला अब मिश्रा जी और उनकी पत्नी में इतना गहरा गया कि पत्नीं का मोबाइल मिश्रा जी ने पटक कर तोड़ दिया।

यही नहीं बुरका पहने महिला विकास भवन पहुंचकर मिश्रा जी के कार्यालय ने जबरजस्त बवाल काटा और मिश्रा जी को सांसपेंड करने की बात करने लगी। काफी समझने बुझने के बाद दोनों को घर भेजा गया। इस दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज से पूरा विकास भवन परिसर और रस्ते में बवाल मच गया। महिला अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। लेकिन एक बात तो तय है कि बुरका को लेकर जो विवाद देश भर में हो रहा है लेकिन यहां बुरका पहनना मिश्रा जी को पत्नी को जासूसी करने में खूब काम आया है।

Leave a Comment