लुधियाना 18 जनवरी। लुधियाना के नजदीक पड़ते गांव हसनपुर में खूंखार कुत्तों द्वारा दो बच्चों और कई जानवरों को मार डाला था। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा एक्शन शुरु कर दिया गया है। जिसके चलते प्रशासन की और से खूंखार कुत्तों को पकड़ने के लिए गांव में आठ पिंजरे लगा दिए हैं। वहीं साथ ही बीडीपीओ सुधार, पशु चिकित्सा विभाग, डीएसपी मुल्लांपुर दाखा के साथ वन्य जीव विभाग की देखरेख में अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इन घातक कुत्तों को पकड़ा जा सके। बता दें कि गांव हसनपुर में फैले खूंखार कुत्तों के आतंक और लोगों की समस्या को यूटर्न अखबार द्वारा प्रमुख्ता से खबर के जरिए सामने लाया गया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों की जान की सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर कैंप करना शुरु कर दिया है।
तीन दर्जन से अधिक आवारा कुत्ते पकड़े
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रैस नोट में बताया गया है कि इस अभियान के तहत विभिन्न दस्तों की और से अब तक हसनपुर और आसपास के गांवों से तीन दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों को पकड़ा है। हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा आवारा कुत्ते पकड़कर खानापूर्ति कर दी जा रही है। जबकि मनुष्य और जानवरों को मारने वाले खूंखार कुत्तों को पकड़ा नहीं गया है।
डीसी का दावा, कुत्तों की होगी नसबंदी
वहीं डीसी जितेंद्र जोरवाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि एक विस्तृत योजना तैयार की गई है, जिसके तहत जिले के ग्रामीण इलाकों में बढ़ती आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए निजी कंपनी कुत्तों को पकड़ेगी और उनकी नसबंदी करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही, जिले के सभी हिस्सों में जहां आवारा कुत्तों का आतंक व्याप्त है, ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।