पंजाब/यूटर्न/1जुलाई: फाजिल्का के गांव चक भावड़ा में नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। नववविाहिता ने फंदा लगाकर जान दी है,जबकि परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक लडक़ी के पति और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक लडक़ी के पिता जीत सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का के गांव मुहार सोना का रहने वाला है और करीब डेढ़ साल पहले उसकी बेटी तोषा रानी (22 वर्षीय) की शादी जलालाबाद क्षेत्र के गांव चक भावड़ा निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। अक्सर उसकी बेटी को लडक़ी के ससुराल वालों द्वारा परेशान किया जाता था। उसका दामाद नशे का आदी था। उसकी बेटी अक्सर उसे नशा करने से रोकती थी, जिसके चलते विवाद होता था। और उसके साथ मारपीट की जाती थी। अब उन्हें अपनी बेटी की मौत की खबर मिली कि उसने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन उन्हें शक है कि उनकी बेटी की हत्या लडक़ी के ससुराल वालों ने की है। जिसके चलते वे पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक लडक़ी के पति व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
—————-
