watch-tv

फैक्ट्री की दीवार के पास मिली नवजात बच्ची, महिला ने पहुंचाया अस्पताल, नर्स ने गोद लेने की मांग की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 20 मई। समराला में एक फैक्ट्री की दीवार के पास एक नवजात बच्ची बरामद हुई। एक फैक्ट्री वर्कर महिला बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर एक बेऔलाद नर्स द्वारा बच्ची को गोद लेने की मांग की है। मामले की सूचना मिलने पर थाना समराला की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अरुणा देवी ने बताया कि वह कटानी के पास फैक्ट्री में काम करती हैं। पास ही परिवार समेत रहती हैं। सुबह उठकर उसने बेटे को दातुन लाने के लिए बोला तो उसके बेटे ने कहा कि दीवार पर कोई बच्चा पड़ा है। उसने सोचा कि किसी पंछी का बच्चा होगा। जब उसका बेटा गोद में किसी बच्चे को लेकर उसके पास आया तो वह हैरान रह गई। बच्ची को रोते देख वे तुरंत समराला के सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने बच्ची की हालत को भांपते हुए उसे चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती किया।

बच्ची की हालत नाजुक
सिविल अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. रमन ने कहा कि बच्ची 8 महीने की है। समय से पहले डिलीवरी हुई है। बच्ची का नाड़ू भी नहीं काटा हुआ था। फिलहाल कुछ दिन बच्ची को डाक्टरों की निगरानी में चिल्ड्रन वार्ड में रखा जाएगा। बिल्कुल ठीक होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की हिदायत मुताबिक कार्रवाई होगी। एक तरफ वो मां जिसने बच्ची को जन्म दिया, इसे लावारिस छोड़ गई वहीं दूसरी तरफ अस्पताल स्टाफ नर्स जिसने बच्ची को गोद लेने का फैसला लिया। उसकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे।

Leave a Comment