Listen to this article
डेराबस्सी 11 April : नवयुवक सनातन धर्म प्रचार मण्डल रजि.502 की और से हर साल की तरह इस साल भी छोटे त्रिलोकपुर मे 35 वां विशाल जागरण एव भण्डारा लगाया जा रहा है। यह जागरण गुरुवार की शाम किया जा रहा है जबकि चौदस शुक्रवार को भंडारा लगाया जाएगा। डेराबस्सी में श्री रामलीला दशहरा कमेटी के प्रधान दविंदर सैनी ने त्रिलोकपुर के लिए निकली यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। यात्रा में लंगर बनाने और गाने बजाने का साउंड सिस्टम समेत तमाम साजो सामान भी साथ है। इस मोके पर उपस्थित प्रदीप सैनी, वरिंदर शर्मा, शशिकांत, गुरप्रीत सैनी, जसबीर, सतपाल, हरप्रीत, राकेश,, कमल, नभु आदि सदस्यगण मौजूद थे ।
फोटो सहित : छोटे त्रिलोकपुर के लिए रवाना हुई यात्रा