हरियाणा में खुलेंगी नई योग व्यायाम शालाएं, कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी की घोषणा

हरियाणा में खुलेंगी नई योग व्यायाम शालाएं, कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी की घोषणा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बाबा रामदेव के साथ सीएम सैनी ने किया योगासान

कुरुक्षेत्र, 21 जून। हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम नायब सैनी कुरुक्षेत्र पहुंचे और स्वामी रामदेव के साथ योग करने के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण घोषणा भी की।

इस मौके पर सीएम सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में योग को और बढ़ावा देगी। इसके लिए योग व्यायाम शालाएं खोली जाएंगी। विश्वविद्यालय स्तर पर शोध को बढ़ावा दिया जाएगा और उत्कृष्ट लेखन को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सीएम सैनी ने पवित्र ब्रह्म सरोवर तट पर राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने ऐलान किया कि आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के बनने वाले नए परिसर में एक हाल योग एवं मेडिटेशन के लिए बनाया जाएगा। विशेष पाठ्यक्रम भी तैयार करवाया जाएगा।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि योग ऐसी पद्धति है, जिससे हर प्रकार के असाध्य रोग से निजात पाई जा सकती है। यह हमारी प्राचीन पद्धति है और इसे हर नागरिक को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।  आज ब्रह्म सरोवर तट पर एक लाख से ज्यादा लोगों ने योग कर नया रिकॉर्ड कायम किया है और यहां से पूरी दुनिया में एक बड़ा संदेश योग के प्रति पहुंचा है। आज पूरी दुनिया योग को अपनाने के लिए उत्सुक हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। जिनकी पहल पर एक साथ 177 देशों ने 21 जून को योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने के लिए समर्थन किया था।

————–

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित